पटना(PATNA): आज मकर संक्रांति है और बिहार में मकर संक्रांति को लेकर सियासी भोज का दौर पहले से भी चला आया है. काफी अरसे बाद जहां राबड़ी आवास में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस भोज में शामिल होने पहुंचे हैं. साथ में ललन सिंह और संजय झा भी राबड़ी आवास पहुंचे.
बीजेपी कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय में भी चूड़ा दही का भोज
वहीं बीजेपी कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय में भी चूड़ा दही का भोज किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में इस बार बृहत पैमाने पर भोज का आयोजन नहीं हुआ है. परंतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया है.
मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर JDU भोज में शामिल हुए नीतीश
राबड़ी आवास से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रत्नेश सदा के आवास पर पहुंचे. थोड़ी देर रुकने के बाद नीतीश कुमार वहां से निकल गए. वहीं रत्नेश सदा ने बताया कि अचानक दही चूड़ा भोज का प्रोग्राम बना. हमारे कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी थी तो हम मुख्यमंत्री जी से जाकर मिले, उन्होंने निमंत्रण स्वीकार किया और आदेश दिया कि आप करिए हम आएंगे .इसके बाद हमारी तैयारी शुरू हुई है. लगभग 1000 लोगों की व्यवस्था की गई है .उन्होंने बताया कि इसमें सिर्फ जनता दल यूनाइटेड के नेता मंत्री और कार्यकर्ता शामिल होंगे. मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा किसी दूसरे पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया है..
4+