गठबंधन के वर्चुअल मीटिंग को बीजेपी ने बताया नाटक, कहा- लालू यादव के इशारे पर नीतीश कुमार को मिला संयोजक बनने का प्रस्ताव,तो नीतीश ने किया इंकार

मोतिहारी(MOTIHARI):बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ संजय जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा करने के दौरान बंजरिया पहुंचे. जहां प्रेस वार्ता कर INDIA गठबंधन के वर्चुअल मीटिंग को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया, और कहा है कि नीतीश कुमार को छोड़ बीजेपी में सभी के लिए दरबाजे खुले है.ऐसे भी लोकसभा चुनाव के बाद जदयू नहीं रहेगा कुछ राजद में तो बहुत नेता बीजेपी के संपर्क में है.नीतीश कुमार कबड्डी के बाउंड्री लाइन पर खड़े रहते है,किसी को खेलने नही देंगे जब दूसरा कोई खेलता है तो खेल बिगाड़ देते है.
लालू के स्क्रिप्ट पर कांग्रेस ने नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव दिया
वहीं INDIA गठबंधन के वर्चुअल मीटिंग शनिवार को संयोजक पद से इनकार करने पर तंज कसते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि लालू यादव के स्क्रिप्ट पर कांग्रेस ने नाटक करते हुए नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन के संयोजक बनने का प्रस्ताव लाया.जहां पहले से ही लालू यादव के स्क्रिप्ट के अनुसार सुनियोजित तरीके से नीतीश कुमार ने इंकार कर दिया.साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि दुनिया का सबसे अविश्वसनीय नेता नीतीश कुमार है.
संजय जायसवाल ने कहा कि दुनिया का सबसे अविश्वसनीय नेता नीतीश कुमार है
वहीं संजय जायसवाल ने आगे कहा कि राजद इनको तो शुरू से ही दुनिया का सबसे अविश्वसनीय नेता का अवार्ड दे चुका है.इसलिए लालू यादव ने कांग्रेस को तैयार कराया और अपने स्क्रिप्ट के हिसाब से INDIA गठबंधन के संयोजक पद पर नीतीश कुमार का नाम लाया.ये सब पूर्व से सुनियोजित था जिसका अमलीजामा वर्चुअल मीटिंग का नाटक किया गया.इस वर्चुअल मीटिंग के नाटक में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे तैयार नहीं हुए.आजतक ऐसा कभी हुआ ही नहीं है कि नीतीश कुमार ने किसी भी पद का त्याग किया हो.नीतीश कुमार हमेशा पद भोगी व्यक्ति है.
4+