पटना(PATNA):आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आज जयंती है, इस अवसर पर बिहार में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. पाटलिपुत्र स्थित पाटलिपुत्र अटल पार्क में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी मंत्री अशोक चौधरी के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई हमें मानते थे, हम उनके साथ उनके नेतृत्व में भी काम किए हैं, हम जो भी काम उनके नेतृत्व में करते थे, अटल बिहारी वाजपेई हमें पूरा समर्थन भी देते थे. उनके नेतृत्व में बहुत सारे अच्छे काम भी हुए.
सुशील कुमार मोदी खबरों में बने रहने के लिए फालतू बोलते रहते हैं- नीतीश कुमार
वहीं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा दावा किया जा रहा है कि जदयू का विलय है बहुत जल्द राजद में हो जाएगा इस सवाल को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी खबरों में बने रहने के लिए फालतू बोलते रहते हैं. कौन क्या बोलते हैं हम उसे पर विशेष ध्यान भी नहीं देते हैं.अब सुशील कुमार मोदी इस तरह की बात बोलकर अपने पार्टी में स्थान पाने के लिए ही बयान देते रहते हैं.
मौजूदा सरकार में बिहार में कितना काम हो रहा है यह सभी को पता है- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार में बिहार में कितना काम हो रहा है यह सभी को पता है, बड़े स्तर पर सरकारी विभागों में बहाली हो रही है, साथ ही बहाली की प्रक्रिया भी चल रही है.वहीं इंडिया गठबंधन की नाराजगी को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें इंडिया गठबंधन से कोई नाराजगी नहीं है हमारी कोई इच्छा भी नहीं है कि हम प्रधानमंत्री बने बस हम सभी गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को एक साथ जोड़ना चाहते हैं, उसी को लेकर हम काम कर रहे हैं हम जरा भी नाराज नहीं है.
4+