गिरगिट से भी तेज रंग बदलते है नीतीश कुमार! राजद ने पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश कुमार पर साधा जमकर निशाना

पटना(PATNA): लोकसभा से वक्फ बिल पास होने के बाद पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है. वहीं बिहार जदयू में भी फूट पड़ चुकी है. इसी बीच राजद ने एक पोस्टर जारी कर बिहार के राजनीति में एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. आपको बताये कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लगातर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से हमला किया जाता है और उनकी उम्र और कर काम करने के तरीके पर सवाल उठाया जाता है. इसी बीच राजद की ओर से एक पोस्टर जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया और उनकी तुलना रंग बदलने वाले गिरगिट से की गई है.
राजद ने पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश कुमार पर साधा जमकर निशाना
ये पोस्टर राजद ने अपने सोशल मीडिया और राबड़ी आवास के बाहर लगाया है.जिसमे सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा गया है, जिसमे लिखा गया है कि गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज़्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले. इफ़्तार के कर ठगने वाले ईद में टोपी पहन कर टोपी पहनाने वाले, वक़्फ़ पर धोखा दिया. एनआरसी पर भी वही किया. सब याद रखा जाएगा. अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.
4+