अररिया(ARARIYA):अररिया के सदर अस्पताल से नौ माह के एक मासूम बच्चे की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की है, जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.
ड्यूटी के दौरान जीविका दीदी का बच्चा गायब
अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का काम करने वाली एक जीविका दीदी अपने नौ माह के बेटे और बड़ी बेटी को वार्ड के बेड पर बैठाकर ड्यूटी कर रही थी.लगभग एक घंटे बाद जब वह वापस लौटीं तो उनका बेटा गायब पाया गया.अचानक बच्चे के गायब होने से वह बदहवास हो गई और रोते-बिलखते अस्पताल कर्मियों को सूचना दी.
पड़ोस में रहने वाली महिला पर शक
डरी-सहमी बड़ी बेटी ने अपनी मां को बताया कि उनके किराए के मकान में रहने वाली महिला रौमी खातून बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर चली गई है.इसके बाद तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमे रौमी खातून को मासूम बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर जाते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पीड़ित मां ने अररिया नगर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना अत्यंत गंभीर है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश तेज कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है.
बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
डीएसपी के अनुसार, “बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.सरकारी अस्पताल में सुरक्षा की भारी चूक सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है. पहले भी अस्पताल परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे है, और इस घटना ने इन आशंकाओं को फिर से जीवित कर दिया है.सरकारी अस्पताल से नौ माह के मासूम के चोरी हो जाने से पूरे जिले में दहशत और आक्रोश है.लोग मांग कर रहे है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो और अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
4+