मोतिहारी (MOTIHARI) : बिहार के मोतिहारी जिले से एनआईए ने एकबार फिर दो युवकों को धर दबोचा है. दोनों युवक PFI का सदस्य बताए जा रहे हैं. दोनों के पास से छोटा हथियार भी जब्त किया गया है.
एनआईए दो युवकों को किया गिरफ्तार
आपको बताएं कि एनआईए ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनका नाम शाहिद रजा और मोहम्मद कैफ उर्फ़ फैसल अली है. NIA ने ये कार्रवाई मोतिहारीं के चकिया स्थित ऑफिसर कॉलोनी के पास किया है. फिलहाल दोनों युवक से चकिया थाना में पूछताछ की जा रही है. आपको बता दे कि अभी भी NIA की छापेमारीं जारी है.
कुछ दिन पहले ट्रेनर याकूब उर्फ़ उस्मान सुल्तान खान हुआ था गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक फुलवारी सरीफ टेरर मॉड्यूल के बाद चकिया में PFI संगठन के ट्रेनिंग का विडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पिछले दिनों ATS की ओर से याकूब उर्फ़ उस्मान सुल्तान खान जो ट्रेनर है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और उसी के निशानदेही पर एकबार फिर से NIA ने चकिया पहुंचकर शाहिद रजा और मोहम्मद कैफ उर्फ़ फैसल अली को गिरफ्तार कर लिया.
4+