मोकामा (MOKAMA) : दानापुर के नये डीआरएम जे एन चौधरी ने स्टेशनों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने यात्रा से जुड़ी सारी सुविधाओं का जांच किया. सबसे पहले वो पटना से स्पेशल कोच से फतुहा पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने बख्तियारपुर,बाढ़ और मोकामा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. वहां मोकामा स्टेशन पर प्रबंधक कुमार उमेश शंकर,आर पी एफ प्रभारी हरिकेश मीना समेत सभी अधिकारियों ने नये डीआरएम का स्वागत किया.
अधिकारियों की पूरी फौज मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ विभागीय अधिकारियों की पूरी फौज भी मौजूद रही. सभी ने मोकामा में पेयजल,वाहन स्टैंड,प्लेट फार्म इत्यादि की जांच पड़ताल की. जिसके बाद सभी मंडल के पूर्वी स्टेशनों का अवलोकन करने रवाना हो गए. अब इस जांच और निरीक्षणद के बाद चीजों में क्या कुछ बदलाव आता है वो आने वाला वक्त ही बताएगा.
4+