शेखपुरा(SEKHPURA): बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक सोते हुए व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान जागो यादव के रूप में हुई है. मृतक के बेटों का कहना है कि पांच अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
छोटे से विवाद में पशुपालक की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि ये पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के जमुआरा का है. जहां पशुपालक सुबह के समय सो रहा था. तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. वहीं थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि ये घटना सरकारी जमीन में पशु बांधने के विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है. मृतक को पहले भी स्थानीय तारीफ़, मुफ्फरम, समेत तीन नामजद लोगों ने धमकाया था, और पशु बांधने से मना किया था.बात नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी गई.
4+