बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव का हार्ट अटैक से निधन, तेजस्वी यादव के थे बेहद करीबी
![बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव का हार्ट अटैक से निधन, तेजस्वी यादव के थे बेहद करीबी](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/26721/WhatsApp-Image-2023-04-04-at-11.34.29-AM.jpeg)
कटिहार (KATIHAR) : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले नीरज यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे. कटिहार के बरारी विधानसभा से निर्वाचित राजद के पूर्व विधायक नीरज यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र महज 50 वर्ष बताई जा रही है. विधायक नीरज यादव फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया गांव निवासी थे. 2015 में बरारी विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए थे. पूर्व विधायक के अचानक मौत से परिवार वालों में गम का माहौल छाया हुआ है.
तेजस्वी ने किया ट्वीट
तेजस्वी यादव ने पूर्व विधायक नीरज यादव के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'बरारी के पूर्व विधायक, पार्टी के समर्पित, जुझारू, और कर्मठ युवा नेता नीरज यादव के ह्रदयघात के कारण आकस्मिक निधन की खबर सुन मर्माहत और निःशब्द हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा इस मुश्किल घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
4+