सहरसा (SAHARSA) : उपेन्द्र कुशवाहा के जदयू को अलविदा कहने के बाद चारों दिशा से बयानबाजी शुरू है. कोई भी इस मामले में अपनी राय रखने से नहीं चूक रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार होने के सवाल पर बड़ी बात कह डाली थी, उन्होंने कहा कि मैंने हमने कभी नही कहा कि तेजश्वी मुख्यमंत्री होंगे, ये 2025 में देखा जाएगा. इसके पलटवार में नीरज कुमार बबलू ने कहा कि, ‘देखिए ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, उनको ये नहीं पता है उनके नेता नीतीश कुमार जी कह चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. चुनाव लड़ने का मतलब क्या होता है ये उनको समझना चाहिए. उनके नेता क्या कह रहे हैं नीतीश कुमार के बात का महत्व है पहले उन्हें ये तय करना होगा.
ललन सिंह बीजेपी में जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं- नीरज कुमार बबलू
जेडीयू का जो हाल है अभी एक एक करके सभी नेता बाहर निकाल रहे हैं, आरसीपी सिंह पहले छोड़कर चले गए, उपेंद्र कुशवाहा भी पार्टी में नहीं रहे, इसी पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि लगता है कि ललन सिंह भी कहीं जाने का रास्ता तो नहीं ढूंढ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे भी जेडीयू के तमाम नेता और सांसद बीजेपी के कॉन्टेक्ट में है. वो लोग कोशिश में लगे हुए है कि हमको बीजेपी से टिकट मिल जाएं,क्योकि वे देख रहे हैं की महागठबंधन से नैया पार नहीं लगने वाला है,ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए भी ये नहीं जानते हैं कि नीतीश कुमार घोषणा कर चुके हैं .
4+