पटना(PATNA); लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन ने तैयारियां शुरू कार् दी हैं. इसी को लेकर 25 फरवरी को पूर्णिया में मतगठबंधन की रैली निकली जाएगी. पूर्णिया में 25 फरवरी को महागठबंधन की होने वाली रैली को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि इस रैली में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव वर्चुअल माध्यम से शामिल हो सकते हैं. वह रैली में मंच पर नहीं आएंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें भीड़ से अलग रहने को कहा है. इसलिए लालू प्रसाद यादव जनता को संदेश देने के लिए वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित करेंगे. जगदानंद सिंह ने कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन की जो रैली हो रही है यह रैली देश को संदेश देगा कि किस तरह से उन्मादी लोग सत्ता में आकर बैठे हैं. उन्हें सत्ता से बाहर करना है. क्योंकि जो लोग सत्ता में बैठे हैं वह लोग देश में जहर फैलाने की राजनीति कर रहे हैं. 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं. वह बाल्मीकि नगर के साथ पटना में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार उद्योगपतियों के साथ मिलकर देश को कंगाल बनाने का जो प्रयास हो रहा है उस प्रयास को हम सफल नहीं होने देंगे.
4+