मुंगेर(MUNGER): बिहार के मुंगेर जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. गैस रिसाव के कारण मां-बेटी आग में झुलस गई. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
टिफिन बनाने के दौरान हुआ हादसा
महिला के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सोनाली कुमारी अपनी 5 वर्षीय बेटी दिव्यांशी कुमारी के स्कूल जाने के लिए लंच तैयार कर रही थी. पास ही बेटी भी खाना खा रही थी. तभी रसोई गैस रिसाव हुआ और आग लग गई. इसमें महिला समेत 5 वर्षीय बेटी बुरी तरह झुलस गई. मामला मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पूरबसाय ओपी क्षेत्र का है.
बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
झुलसने के बाद परिजनों द्वारा महिला और 5 वर्षीय बेटी को तुरंत सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. हेंमत कपूर ने महिला और बेटी का प्राथमिक उपचार कर बेहरत इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. डॉ. ने बताया कि आग के कारण महिला और बेटी 70 प्रतिशत तक जल चुकी हैं.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+