नवादा(NAWADA): बिहार में अवैध बालू के खनन पर रोक है. इसके बावजूद बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध बालू का खनन करते हैं. इसी कड़ी में अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन को रोकने के लिए गुरुवार को खनन विभाग की टीम नवादा जिले के बेरमी गांव में पहुंची. जहां बालू माफियाओं ने अधिकारी पर हमला कर दिया है जिसमें खनन विभाग के दो निरीक्षक और एक सैप जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए. इके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव में यह घटना हुई है.
बेरमी गांव में अवैध तरीके से बालू का खनन
घटना के संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी की बेरमी गांव में अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम आज स्थानीय कादरीगंज पुलिस के सहयोग से रेड करने गई हुई थी. जहां एक ट्रैक्टर को जब्त कर लाते समय माफियाओं ने हमला कर दिया जिसमें ईट पत्थर के वार से सैप जवान के सर में गंभीर चोट आई है, जबकि दो इंस्पेक्टर को भी चोटें आई है. इसके अलावा कादिरगंज पुलिस के कुछ जवान को भी चोट आई है. वहीं इस हमले में खनन विभाग के एक वाहन को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. किसी तरह जान बचाकर भागी टीम नवादा पहुंची और इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सभी घायलों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
4+