पटना (PATNA): बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है. जहां जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी दफ्तर से पटना के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया है. वहीं यह खबर सामने आ रही है कि ईडी अब एमएलसी राधाचरण सेठ के बेटे को भी गिरफ्तार कर सकती है.
लंबी पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार
बता दें कि जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ के पटना, आरा सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी ने कल छापेमारी की थी. जिसके बाद लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही ईडी ने उनके आवास से कई दस्तावेज भी जब्त किए है. राधा चरण सेठ पर बालू के अवैध कारोबार सहित अवैध तरीके से अकूत सम्पति बनाने का मामला है.
पहले भी ईडी कर चुकी है पूछताछ
इससे पहले भी 31 अगस्त को इनकम टैक्स और ईडी उनके ठिकानो पर छापेमारी कर चुकी है. जिसमें ईडी ने राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस देकर पटना ऑफिस में बुलाकर पूछताछ भी किया था. उस समय यह पूछताछ करीब 13 घंटो तक चली थी. जिसमें ईडी ने उनसे अवैध बालू के संबंध मे जानकारी ली थी. साथ ही अवैध बालू की कमाई से उन्होंने कहा-कहा प्रोपर्टी ली है इस बात की भी जानकारी ली थी.
4+