नालंदा(NALANDA):बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिन अलग अलग जिलों से खौफनाक वारदात की तस्वीरें देखने को मिलकी है, वहीं शनिवार को नालंदा जिले से हत्या की एक खबर से पूरा जिला दहल गया.जहां मुरौरा पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र विशाल कुमार उर्फ गोपाल कुमार को गोली मारकर और चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी.वहीं इस घटना का पुलिस ने आज रविवार को खुलासा कर लिया है.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके घटना के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व भारी संखिया में पुलिस बल ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी किया,रविवार की सुबह रामजीचक से पुलिस ने आरोपी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गए आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा,चाकू और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
वहीं मामले पर सदर डीएसपी नुरुलहक ने बताया कि मृतक विशाल कुमार का गुड्डू सिंह का सगा चाचा है,दोनो परिवार के बीच कुछ वर्ष से जमीन का विवाद चल रहा था,विशाल कुमार जमीन का कारोबार करता था,शनिवार को जमीन देखने के लिए मुरौरा गांव के खंदा गया था उसी दौरान उसके चाचा और चचेरा भाई ने मिलकर गोली मारकर और चाकू घोप कर हत्या कर दिया था.इस मामले में मुरौरा गांव निवासी मृतक विशाल कुमार की पत्नी सीमा कुमारी के फर्द बयान पर गुड्डू सिंह ,हैप्पी उर्फ गुड्डू और करण उर्फ जुलेश के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था. गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी कर लिया गया है बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
4+