समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार के अलग अलग जिलों से आये दिन सोशल मीडिया पर आजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते है, जिसमे कभी फेसबुक तो कभी इंस्टाग्राम के जरीये लड़का लड़की को प्यार हो जाता है, लेकिन आगे जाकर ये प्यार दोनों के लिए जीवन की परेशानी बन जाता है. वहीं आज समस्तीपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमे नगर थाने के सामने प्रेमी जोड़े हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे है. इंस्ट्राग्राम के जरिए लड़के और लड़की में बातचीत शुरू हुई थी.लगभग एक साल से दोनों में नजदीकियां बढ़ी, लेकिन अचानक लड़की ने बात करना बंद कर दिया.जिसके बाद लड़का उससे मिलने समस्तीपुर पहुंचा और लड़की को मिलने बुलाया, जहां ड्रामा शुरू हो गया, दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई,इसी दौरान अचानक युवक ने लड़की को कंधे पर उठा लिया और भागने की कोशिश करने लगा. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
अचानक लड़की ने बनाई दुरी, तो बौखलाकर मिलने पहुंचा प्रेमी
वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है.वीडियो में थाने के सामने एक युवक, लड़की से बात करता हुआ दिख रहा है.दोनों के बीच बहस होती है, लड़की के साथ उसकी मां और बहन भी थी. इस बीच लड़की को लेकर लड़का भागता हुआ थाने कैंपस की ओर जाता है.जहां पुलिस वालों को देख लड़की को उतार देता है. लड़की की आवाज पर पहुंचे पुलिस वालों को देखकर वहां से फरार हो जाता है.बताया जा रहा है कि लड़की शहर के सोनवर्षा मोहल्ले की रहने वाली है, उसे छपरा के सेना के एक जवान से इंस्ट्राग्राम पर प्यार हुआ. एक साल में दोनों की नजदीकियां बढ़ी, दोनों में कई मुलाकातें भी हुई. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे. लेकिन लड़की ने लड़का से दूरी बनाना शुरू कर दिया, जिससे बौखलाकर रविवार को युवक समस्तीपुर पहुंचा.
पढ़ें पुलिस ने मामले पर क्या कहा
इसी दौरान लड़की की मां और बहन भी पीछे-पीछे पहुंच गई. थानेस्वर स्थान मंदिर के पास थाने की ओर दोनों आपस में बहस करने लगे, लड़का-लड़की को अपने साथ चलने को कहने लगा,जबकि लड़की जाने को तैयार नहीं थी.लड़की मां और बहन ने लड़का को खड़ी खोटी सुनाई और जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी की युवक ने आगे से तीनों को घेरते हुए लड़की को गोद में उठाकर भागने का प्रयास किया.इसी दौरान पूरे मामले का वीडियो वहां के एक दुकानदार ने बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी मिला है. वीडियो का सत्यापन कराया जा रहा है, लेकिन रविवार देर रात तक किसी ने भी अपहरण की कोशिश की प्राथमिकी को लेकर आवेदन नहीं दिया है, आवेदन मिलते ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
4+