नालंदा (NALANDA) : नालंदा में हिन्दू-मुस्लिम एकता का एक बड़ा मिसाल देखने को मिली. जहां बिहार शरीफ में रामनवमी के दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह सोभा यात्रा बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकाली गई जिसमे हजारों की संखिया में लोग शामिल हुए. यात्रा में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र बना था. इस यात्रा में एक चीज ऐसी दिखी जिसने सभी का ध्यान खिच लिया, जिसकी लोग प्रशंसा करने लगे. दरअसल रथ पर सवार राम, लक्ष्मण और सीता के सारथी मुस्लिम परिवार से आने बाला मोहमद फेकू बना. इस दृश्य ने लोगों को हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया.
सभी धर्म का सम्मान करते है
रथ के सारथी फेकू ने कहा की हम सभी धर्म का सम्मान करते है इसीलिए भगवान राम के सारथी बने है ताकि हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल कायम हो सके. इस शोभा यात्रा में एक मुस्लिम परिवार से आने वाले व्यक्ति को भगवान राम के शोभा यात्रा में शामिल होने का मौका दिया गया है यह भी एक मिशाल माना जा रहा है. खासकर इस यात्रा में महिलाओं को भी शामिल किया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे.
4+