नालंदा(NALANDA): बिहार थाना क्षेत्र के महलपर मोड़ के पास स्कूटी सवार किशोर को कुछ बदमाशों ने मारकर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोर अपने घर का कुछ समान लेकर स्कूटी से जा रहा था. इसी बीच स्कूटी घुमाने के दौरान एक लड़का के पैर में गाड़ी सट गई. इसी को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई. इसके बाद उसने आधा दर्जन लोग को बुला कर बेल्ट ,लात घुसा से किशोर की मारपीट की. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने मारपीट के बाद जख्मी किशोर को बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि जख्मी किशोर बिहार थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ला का रहने बाला स्व मो तहसीन आलम के 16 वर्षीय पुत्र बिलाल है. जख्मी किशोर ने बताया कि घर के लिए समोसा और मिठाई लाने के लिए मोड़ के पास गया था. मिठाई दुकान पास स्कूटी घुमाने के दौरान एक लड़का के पैर में गाड़ी सट गया. इसी को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई और इसी दौरान फोन कर अपने सहयोगियों को बुलाकर उसने सड़कों पर घसीटकर मारपीट कर शुरू कर दिया. वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी.
4+