नालंदा(NALANDA): नालंदा पुलिस ने बिंद से चोरी हुई 4 माह की बच्ची को सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी केनार गांव से बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में दो महिला की गिरफ्तारी हुई है. 4 दिन पूर्व बिंद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक अज्ञात महिला द्वारा चुनमुन की 4 माह की पुत्री चांदनी कुमारी को अज्ञात महिला द्वारा लेकर फरार हो जाने का मामला बिंद थाना में दर्ज कराया गया था. एसपी अशोक मिश्रा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम का गठन किया और इसके अलावा बच्चा चोरी करने वाला महिला का स्केच भी जारी किया. स्केच जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जिसके बाद एसआईटी की टीम ने सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़की केनार गांव में छापेमारी करते हुए कमला देवी और राखी कुमारी को गिरफ्तार किया और उसी के घर से बच्ची को बरामद किया. सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया की बच्ची की चोरी होने के बाद एसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया जिसके बाद बच्ची को बरामद करते हुए दो महिला को गिरफ्तार किया गया है. दोनों महिला से पूछ ताछ की जा रही है.
4+