बांका में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत नाजुक
![बांका में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत नाजुक](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25282/795a00b6-180f-4132-8c31-03191d7ce8cb.jpg)
बांका(BANKA) : बिहार राज्य के बांका जिला से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है. जहां 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. इस घटना के बाद बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.
चॉकलेट का लालच देकर बनाया अपना शिकार
बताया जा रहा है कि बच्ची रजौन थाना की रहने वाली है. रविवार की रात गांव से एक बारात निकलने वाली थी. इसी बीच बच्ची रोड पर बारात देखने के लिए खड़ी थी. आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे अपना हवस का शिकार बनाया. बारात गुजरने के बाद आरोपित जब रोती बिलखती बच्ची को घर के पास छोड़कर भाग रहा था उसी समय मां की नजर बच्ची पर पड़ी. बच्ची को खून से लथपथ देख मां घबरा गई और अपनी बच्ची से इस बात की जानकारी ली. मामला उजागर होने से पहले ही आरोपित वहां से फरार हो गया. परिजनों द्वारा आरोपी का पता उपरामा गांव के प्रदीप यादव के रूप की गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
बच्ची को किया गया भागलपुर रेफर
आनन-फानन में परिवार वालों ने रोती बिलखती बच्ची को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया. यहां बच्ची की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है.
रजौन थाने में किया गया मामला दर्ज
घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिजनों के बयान पर रजौन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके आधार पर प्रदीप यादव को रजौन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+