नालंदा(NALANDA):झारखंड के बाद अब बिहार भी साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है, जहां अलग-अलग जिलों में छुपकर बैठे ये साइबर ठग लोगों के खाते से पैसे गायब कर रहे है.साइबर अपराधी इन दिनों अलग अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है.वहीं एक खबर मंगलवार को बिहार के नालंदा जिले से सामने आई.जहां हरनौत के किसान से सुखाड़ के नाम पर पैसा दिलाने के एवज में मोटी रकम ठगी कर ली गई.
पुलिस ने किसानों से ठगी करनेवाले एक साइबर अपराधी को नवादा से गिरफ्तार किया है
ये पूरा मामला नालंदा साइबर थाना क्षेत्र का है.इस मामले पर साइबर थाना की पुलिस ने अनुसंधान करते हुए किसान सलाहकार बनकर किसानों से ठगी करनेवाले एक साइबर अपराधी को नवादा से गिरफ्तार किया है.वहीं आरोपी के पास से 6 लाख 51 हजार 500 नगद 15 मोबाइल फोन डेबिट कार्ड ,एक देसी कट्टा, 10 कारतूस के अलावा कई अन्य सामग्री भी बरामद किया है.पकड़ा गया आरोपी कतरी सराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह गांव निवासी भू शशिकांत कुमार है.
7 लाख रुपये, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
वहीं इस पूरे मामले पर साइबर डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसके घर कतरीडीह में छापेमारी की गई. जहां से 6 लाख 51 हजार 500 नगद और ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाला 15 मोबाइल फोन , एक देशी कट्टा और 10 कारतूस के अलावा कई दस्तावेज बरामद किया गया है. पकड़ा गया आरोपी सक्रिय साइबर ठग है पूर्व में भी जेल जा चुका है.
4+