आरा(ARA):बिहार के भोजपुर जिले से आज एक बड़ी खबर आई.जहां भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल के साथ अन्य 22 आरोपियों को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.जो वर्षों से लंबित था.वहीं फ्लोर टेस्ट के बाद महागठबंधन को एक और बड़ा झटका मिला है.भोजपुर जिले के अगिआंव सुरक्षित विधानसभा सीट के भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल समेत 22 अन्य आरोपियों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 3 ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा दोषी पाए जाने पर सुना दी है.
20 अगस्त 2015 को बड़गांव में जयप्रकाश सिंह की हुई थी हत्या
आपको बताये कि 20 अगस्त 2015 को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव में शाम 6 बजे जयप्रकाश सिंह की हत्या तब की गई थी, जब वो अपने पुत्र के साथ बाजार से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में विधायक मनोज मंजिल सहित 22 अन्य आरोपी लाठी डंडे से जयप्रकाश सिंह को पीट-पीट कर हत्या कर दिया था, और कहा था कि यह ऊंची जाति का है इसको जान से मार दो और हत्या के बाद उनके लाश को गायब भी कर दिया था. वहीं पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद जयप्रकाश सिंह की लाश को बरामद कर लिया था.जिसके बाद मृतक के पुत्र ने विधायक मनोज मंजिल सहित 22 अन्य आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दायर किया था.अजीमाबाद थाना ने इस हत्याकांड मामले में मामला दर्ज किया था, जो कांड संख्या 51/2015 है.
पूरे मामले में कोर्ट ने विधायक मनोज मंजिल सहित 22 लोगों को दोषी पाया है
वहीं पुलिस ने उनके पुत्र के बयान पर एक मामला दर्ज किया था और छानबीन करते हुए इस पूरे मामले में कोर्ट ने विधायक मनोज मंजिल सहित 22 लोगों को दोषी पाया है.वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन ने मनोज मंजिल सहित 22 लोगों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा और 10 10 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया है. फिलहाल विधायक मनोज मंजिल सहित 22 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.विधायक की सजा सुनकर भाजपा महल समर्थक काफी आक्रोशित है.
4+