बगहा(BAGHA): बिहार के बगहा जिले से पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. जहां यूपी बिहार सीमा पर स्थित धनहा रतवल मुख्य मार्ग के गौतम बुद्ध सेतु पुल के पास पुलिस ने 253 लीटर विदेशी शराब की खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ट्रैक्टर ट्राली में छिपाकर लाई जा रही थी शराब
दरअसल यूपी की ओर से बिहार सीमा में धनहा चेकपोस्ट पार कर ट्रैक्टर ट्राली में छिपाकर विदेशी शराब कि बड़ी खेप लाई जा रही थी. इसी दौरान वाहन जांच में पुलिस ने शराब लदी ट्रैक्टर के साथ चालक को धर दबोचा जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा.
एक तस्कर भी गिरफ्तार
वहीं शराब तस्कर की पहचान गोबर्धना थाना क्षेत्र के पथरी गांव निवासी चितरंजन के रूप में की गई है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से लगातार पूछताछ कर रही है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके तस्कर नेपाल और यूपी की खुली सीमाओं से शराब की खेप पहुंचाने में जुटे हैं.
4+