मुंगेर (MUNGER) : बिहार के मुंगेर में पुलिस ने एक बहुत ही घातक हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार ये तस्कर हथियार पेन पिस्टल की खरीद बिक्री करने पश्चिम बंगाल से मुंगेर पहुंचा था. जिससे पहले ही वो मुंगेर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस को इन लोगों के पास से 7 पैन पिस्टल 14 जिन्दा कारतूस, 3 मोबाईल, एक बाइक सहित एक लाख 90 हजार रूपये नगद बरामद किया है.
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडेय को गुप्त सूचना मिली की अशोक स्तम्भ के पास कुछ लोग अवैध हथियार की खरीद फरोख्त होने वाली है. वही सूचना के बाद एसपी जगूनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई की टीम बताए गए पते पर पहुंची. जहां उन्होंने वाहन जांच शुरू कर दी. वही एक बाइक पे सवार तीन लोग पुलिस को देख कर भागने लगे जिसके बाद मौजूद पुलिस ने बाइक से भाग रहे तीनों युवकों दबोच लिया.
पहले भी जेल जा चुका था अपराधी
वही सर्च के दौरान पुलिस एक बैग से भारी मात्रा में हथियार कारतूस और रूपये बरामद किये. हथियार की बरामदगी को लेकर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मो जमशेर उर्फ़ नफरु मुफसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. वही अन्य दो व्यक्ति अरमान मंडल और विलाल मंडल पश्चिम बंगाल के क्षमता मिठूपाड़ा गोपलनगर का रहने वाला है. गिरफ्तार मो जमशेर 5 - 6 माह पूर्ब आर्म्स एक्ट के मामले में मुफिसल थाना क्षेत्र में जेल जा चुका है
बरामद पैन हथियार बहुत ही घातक
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अरमान और विलाल मंडल पश्चिम बंगाल से अवैध हथियार खरीदने के लिए मुंगेर आया था. और यहाँ मो जमशेर अवैध हथियार उपलब्ध करवा रहा था. एसडीपीओ ने आगे बताया कि प्रति पैन हथियार 29 हजार में खरीदा गया था. बरामद पैन हथियार बहुत ही घातक है और मुंगेर में पहली बार ऐसा हथियार देखने को मिला है. इसका इस्तेमाल अपराधी शर्ट के पॉकेट में रखकर कर सकते है. इस हथियार की कारतूस बहुत ही छोटी होती है.
4+