पटना(PATNA): शनिवार के दिन बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पटना पहुंचे. और बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर बयान देते हुए कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है, बिहार में जो जंगलराज था, उसका पार्ट 2 से भी बदतर स्थिति बन गई है. जिसको सुरक्षा करना है वह भी सुरक्षित नहीं हैं.
नीतीश पर हमलावर हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
पुलिसवालों और पत्रकारों की हत्या हो रही है. पत्रकार के गुहार लगाने पर भी सुरक्षा नहीं दी जा रही है जबकि पहले से शासन प्रशासन को पता था कि वह अपने भाई के हत्या में अकेले एकमात्र गवाह है उसके बाद भी हत्या की जा रही है. बिहार में पूरी अराजकता फैली हुई है.बिहार की अराजक स्थिति के लिए मुख्यमंत्री दोषी है. मुख्यमंत्री जिस तरह से कहे थे कि अपराध नहीं है. उस समय उनके चेहरे को देखिए लगता है कि हंस रहे हैं. इससे परहेज करना चाहिए मुख्यमंत्री को.
जानें पुलिस और पत्रकार की हत्या पर क्या कहा
वहीं लालू प्रसाद यादव का जमानत रद्द को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर बयान देते हुए जनार्दन सिंह ने कहा कि यह तो कानून की बात है, न्यायालय अपना काम कर रही है और उसको जो न्याय उचित लगेगा उस पर कार्यवाही करने का काम करेगी.
4+