मोतिहारी (MOTIHARI) : बीजेपी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी द्वारा पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमे मोदी सरकार के द्वारा उनके किए गए कार्यो को जनता के बीच गिनती करा बता रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. जहां सांसद ने कहा कि एक देश में एक कानून रहेगा,कोई धर्म के आधार पर अलग अलग कानून नहीं क्योंकि सब शरीर में एक ही रक्त है और इस देश में रहने वाले सभी लोगो के पुरखे एक ही थे. राधामोहन सिंह ने यह बयान अपने संसदीय छेत्र मोतिहारी में दिया है. वहीं अब इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं.
जन सभा का आयोजन
मोतिहारीं में भी जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जिले के हरिसिद्धि विधानसभा के गायघाट में एक जन सभा आयोजित की गई. जिसके आयोजक कृष्णनंदन पासवान विद्यायक पुत्र कुंदन कुमार थे. साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्दीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर व् बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह पहुचे थे. इस नेताओ के साथ बीजेपी विधायक श्यामबाबू यादव पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, व् जिलाध्यक्ष प्रकाश स्थाना भी मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजक कुंदन कुमार के द्वारा कार्यक्रम में पहुचे सभी नेताओं का स्वागत किया गया.
केंद्र सरकार के 9 वर्ष के उपलब्धियां
इस मौके पर पहुचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष के उपलब्धियों को गिनाते हुए देश के युवाओं को रोजगार व नौकरी से जोड़ने की बात बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा देश कोविड जैसे महामारी के बावजूद अर्थव्यवस्था में मजबूत हो रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. राधामोहन सिंह ने जम्मू कश्मीर में धरा 370 हटाने की बातों को बताते हुए कहा कि इस देश में धर्म के आधार पर कानून नहीं बनेगा. इस देश में एक कानून रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश में जितने लोग है उनके शरीर में एक ही खून है और सबक पुरखे एक हैं , यह बाथ उन्होंने तर्क देखर समझाया. हलाकि इस बयान के आने के बाद राधामोहन सिंह के इस बयान के कई अर्थ निकाले जा सकते हैं.
4+