बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में आज शुक्रवार को बीजेपी सासंद राकेश सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल पर कहा कि बीजेपी की सरकार ने गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का काम किया है. जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है. खासकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विकास की गंगा बहा रहे हैं. सबसे ज्यादा विकास गरीब लोगों को मिला है.
आज भारत का पूरे विश्व में डंका बजा रहा है- राकेश सिन्हा
आपको बताये कि बेगूसराय में आज शुक्रवार को बीजेपी की ओर से 9 साल बेमिसाल के तहत प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसको संबोधित करते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि 9 साल में जन-धन योजना के तहत गरीबों को डायरेक्ट खाता में पैसा दिया जा रहा है. आज भारत का पूरे विश्व में डंका बजा रहा है. विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय- जयकार हो रही है.
“विपक्षी एकता लाख कोशिश कर ले, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे”
आगे राकेश सिन्हा ने महागठबंधन और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता लाख कोशिश कर ले, लेकिन 2024 में फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. विपक्ष के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
4+