मोतिहारी (MOTIHARI) : बिहार में अपराधियों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि वो दिन दहाड़े घटना को अंजाम तो दे ही रहे हैं साथ ही साथ भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में भी पहले से ही खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही मामला मोतीहारी से सामने आया है. जहां पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र में हुए गैंगवार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें संतोष झा नामक गैंग के सूटर राज झा ने ओमप्रकाश की हत्या की बात कबूली हैं. इतना ही नहीं एक नोट जारी कर ये भी बताया कि मुकेश पाठक उनके अगले निशाने पर है. ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद संतोष झा और मुकेश पाठक गैंग के बीच गैंगवार की बढ़ती जा रही है. गैंगवार का असर सीतामढ़ी,शिवहर और पूर्वी चंपारण जिला में देखने को मिल रहा है साथ ही आगे और गैंगवार होने की आशंका की जा रही है. घटना के विषय में पहले से बताया जा रहा हैं कि दो गैंग के आपसी रंजिश के वजह से ये हत्या की गई है.
नोट में कही ये बात
पूर्वी चंपारण जिले के इजोर बारा गॉव में बीते दिनों ओमप्रकाश सिंह की गैंगवार में हत्या की गई थी. जिसमें उपरांत संतोष झा गैंग के की हत्या के बाद राइट हैंड राज झा ने जारी प्रेस नोट में लिखा है कि "मैं प्रवक्ता राज झा आप तमाम मीडिया को ये सूचित कर रहा हूं कि आज दिनांक 06.05.23 रोज शनिवार को ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहेब की हत्या का जिम्मेवारी लेते हुए यह बताता हूं कि ओम प्रकाश कोई ठेकेदार नहीं बल्कि अपराधी मुकेश पाठक का राइट हैंड था और उसके हर जुर्म का हिस्सेदार था. 28 अगस्त 2018 को हुए सीतामढ़ी कोर्ट में संतोष झा की हत्या में मुख्य भूमिका में शामिल था, और घटना में शामिल सभी शूटर ओमप्रकाश सिंह के घर पर ठहरे थे. एवं उसी ने सभी को हथियार उपलब्ध कराया था. इसलिए ओमप्रकाश की हत्या संतोष झा की हत्या का बदला है. यही अंजाम मुकेश पाठक का भी होगा जो ओमप्रकाश का हुआ है---राज झा"
जानिए क्या है पूरा मामला
शिवहर जिला के लक्ष्मीनिया गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह की अज्ञात अपराधियों ने हथियार से भून कर हत्या कर दी गई थी. ओमप्रकाश सिंह अपने स्कार्पियो से ड्राइवर और दो अन्य लोगों के साथ मुजफ्फरपुर से अपने माँ से मिलकर घर आए हुए थे, फिर किसी कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकले. तभी विपरित दिशा से आ रही गाड़ी ओमप्रकाश सिंह के गाड़ी के आगे रुक गई. अपराधी गाड़ी से उतरे और अगले सीट पर बैठे ओमप्रकाश सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जिस घटना में करीब 30 से 35 राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है. ओमप्रकाश सिंह के सीने में करीब 25 गोली लगने की वजह से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. वही घटना में स्कार्पियो ड्राइवर मुकेश सिंह और पिछले सीट पर बैठे दो अन्य लोग को कोई हताहत नही हुआ है.
4+