सुपौल(SUPAUL):बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने लूटकांड और छिनतई के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है. जिसमें तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक पिस्टल ,4 कारतूस और छीनतई के 24 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद किये हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने सुपौल में घटी दो अलग-अलग स्थानों पर लूट और छिनतई मामले का रविवार को सुपौल पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, लैपटॉप, 24500 नकदी और बाइक के साथ 3 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
7 अप्रैल के दिन हुई दो लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
मामले की जानकारी सुपौल समाहरणालय एसपी शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. और बताया कि 7 अप्रैल 2023 को ललितग्राम ओपी क्षेत्र में आशीष कान्त झा अपने ससुराल गोसपुर से मधुबनी जा रहा थे. इस क्रम में मिरचैया पुल के आगे मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने 27 हजार 5 सौ रूपये छीन लिये थे. उसी दिन रात के 8 बजे भीमपुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी के पास भी सुमन कुमार शर्मा से मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने लैपटॉप, पर्स छीन लिया गया था. मामला दर्ज होने के बाद दोनों मामलों को एसडीपीओ विपीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित कर गंभीरता से जांच कर खुलासा किया गया.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने जुल्म किया कबूल
गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में विभिन्न स्थान पर छापामारी कर घटना में संलिप्त प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी श्रवण उर्फ रिषम झा और प्रतापगंज थाना क्षेत्र के इटहरी निवासी विजय कुमार मंडल को एक पिस्टल, एक कारतूस, 24500 रूपये, एक लैपटॉप, छीनी एक मोबाईल एक मोटरसाईकिल के साथ हिरासत में लिया. पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों ने संलिप्ता स्वीकार की है.हिरासत में लिये गये अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
4+