कैमूर(KAIMUR):बिहार राज्य में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, आये दिन कुख्यात अपराधी लोगों की जान ले रहे है, लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में असफल है. वहीं कैमूर जिले से एक गोलीबारी की खबर सामने आई है, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली मार दी.
बाईक सवार दो नकाबापोश अपराधियों ने सुधीर चौरसिया के पैर में गोली मार दी
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.जहां इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी सुधीर चौरसिया अपने साथी के साथ शनिवार की देर शाम बाइक से गांव से कुछ दूरी पर डीजल लाने जा रहे थे, तभी बाईकसवार दो नकाबापोश अपराधियों ने सुधीर चौरसिया के पैर में गोली मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कहा
वहीं संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है जिसे गोली लगी है उसने भी नहीं देखा है हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं जल्दी ही गिरफ्तार भी किए जाएंगे.
4+