पटना(PATNA):: नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आज सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. ED ने इस मामले में तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूछताछ राजधानी दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में की जा रही है. जिसे लेकर तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं. पूछताछ का यह सिलसिला 11 बजे से शुरू हो गया है. यह कारवाई कितनी देर तक चलेगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि, इतना जरूर बताया जा रहा है कि यह पूछताछ लंबी होने वाली है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमने जांच एजेसिंयों को हमेशा सहयोग किया है. देश का माहौल आजकल आप देख ही रहे हैं. झुकना बहुत आसान है. लड़ना बहुत मुश्किल है. हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे.
उल्लेखनीय है कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर सीबीआई ने पिछले दिनों पटना स्थित राबड़ी आवास पर पूछताछ की थी जिसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई थी. भाजपा विरोधी दलों ने केंद्रीय एजेंसियों के इस कथित दुरुपयोग का भारत सरकार पर आरोप लगाया था. इसके पीछे भाजपा की साजिश का आरोप भी लगाया गया.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव से 4 सीबीआई अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. तथ्यों के आधार पर तेजस्वी यादव से इस घोटाला मामले में पूछताछ हो रही है. आरोप यह है कि रेलवे में नौकरी देने के लिए ओने पौने दाम पर कीमती जमीन लाभुकों से ली गई. लाभुक का मतलब जिन्होंने नौकरी पाई. अब देखना है कि सीबीआई तेजस्वी यादव से कितने घंटे तक पूछताछ करती है. पूरे देश में भाजपा विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद से यह हंगामा और भी बढ़ गया है.
गिरफ़्तारी नहीं करने का दिया गया आश्वासन
सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए तीन समन जारी किया गया था. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि अभी बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट है,इसलिए वह पेश नहीं हो सकते हैं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों का जवाब देने के लिए वो तैयार है. हालांकि जब सीबीआई ने यह आश्वासन दिया कि वह गिरफ़्तारी, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने सीबीआई के सामने पेश होने पर सहमति जताई.
4+