पटना(PATNA): राजधानी पटना में नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया,.पटना के न्यू मार्केट जीपीओ के पास फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क जाम कर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान दुकानदारों के समर्थन में माले विधायक महबूब आलम सड़क पर उतरे और दुकानदारों के साथ धरना पर बैठ गए. इस दौरान नगर निगम की गाड़ी को भी रोक दिया गया. माले विधायक महबूब आलम ने कहा हमारी मांग है कि फुटपाथ पर खड़ा होकर के , बैठ कर, चलते हुए दुकानदार अपना रोजी रोजगार हासिल कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और नगर निगम फुटपाथ के दुकानदारों को अतिक्रमणकारी साबित करके उन पर बुलडोजर चला रही है.
नगर निगम और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए महबूब आलम ने कहा इन लोगों ने नया तरीका निकाला बुलडोजर लेकर आते हैं और लाखों लाख का सामान लूट कर ले कर चले जाते हैं. आखिर किसने इनको ये अधिकार दिया. हमारे सामान को क्यों लूटा जा रहा है. इस जुल्म और सितम के खिलाफ़ हमने प्रदर्शन किया. हम मांग करते है की स्ट्रीट वेंडर्स प्रोटेक्शन एंड लाइबलीहुड अंडर रेगुलेशन एक्ट जो 2014 है जिसके तहत रोजगार करने का फुटपाथ पर हमारा अधिकार है , ये कानून है. हमारे ऊपर ऐसा जुल्म क्यों हो रहा है इसीलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं. फिलहाल कोतवाली थाना की पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर हटा दिया और यातायात फिर से चालू हो गया.
4+