पटना(PATNA): जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी अपने किसी न किसी बयानों को लेकर हमेशा से सुर्ख़ियों मन बने रहते हैं. अब उनका एक और बयान बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें उन्होंने बाबा रामदेव और पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कह डाली है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, पीएम को अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो सिर्फ 30 परसेंट फौज में मुसलमानों को जगह दी जाए. जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तो कोई नागपुर से बाबा जवाब देने नहीं आए थे बल्कि एक मुसलमान का बेटा ही सामने आया था. जिसका नाम एपीजे अब्दुल कलाम था. इसी तरह यदि फौज में 30 परसेंट मुस्लिम को जगह दी जाएगी तो पाकिस्तान आंख नहीं दिखा पाएगा.
साथ ही उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव को गैर भारतीय कह डाला है. इतना ही उन्होंने इनका कनेक्शन आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा तक से बता दिया है.
बाबा रामदेव को लेकर कहा की वह डुप्लीकेट बाबा हैं
दरअसल, नवादा में मरकजी इदारा-ए-शरिया की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी वहां पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी, रामदेव बाबा और बाबा बागेश्वर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बाबा रामदेव भारतीय नहीं हैं. उसका कनेक्शन पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से है. उसके पास इतनी संपत्ति कहा से आई इस बात की जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि, बाबा रामदेव को जो जमीन दी गई है और जितना उसका प्रोडक्ट है,वह कहां-कहां से बनकर आ रहा है इसकी जांच होनी चाहिए.
4+