पटना(PATNA): जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के आवास पर पिछले 4 दिनों से चला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रेट को लेकर आज जेडीयू नेता राधाचरण साह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा हमारा इसमें से कोई गलती नहीं है. सरकारी प्रक्रिया के तहत ऐसे छापे पड़ते हैं. यदि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास हम रिटर्न फाइल नहीं किए होंगे तो दोषी होंगे. हम हर साल रिटर्न फाइल करते हैं. एक एक पैसे का हिसाब दे रहा हूं. वहीं जेडीयू एमएलसी ने कहा कि बीजेपी के पास अवैध संपत्ति रखने वाले बहुत से नेता हैं लेकिन उनके यहां छापा नहीं पड़ता है बल्कि विपक्षी नेताओं के घर ही रेड पड़ता है. जेडीयू नेता ने दावा किया कि हमारे आवास या हमारे सहयोगियों के घर एक भी अवैध संपत्ति की कागज नहीं मिली है.
पूरा मामला
जेडीयू MLC राधाचरण साह के आवास पर पिछले दिनों इनकम टैक्स के अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे थे. बता दें कि उनके ठिकाने से संपत्ति के साथ-साथ कैश भी बरामद हुआ था. आईटी की टीम ने एमएनसी और उनके कारोबारी पार्टनर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बता दें कि 7 शहरों के 18 ठिकानों पर आईटी की रेड हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार एक सौ करोड़ के बेनामी ट्रांजैक्शन का भी खुलासा हुआ था. साथ ही भारी मात्रा में कैश, गहने और जमीन के कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे.
आरा समेत देश के अलग-अलग जगहों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा था. बक्सर एमएलसी के चल और अचल संपत्ति की जांच की जा रही थी.. इनकम टैक्स की टीम ने बाबू बाजार, रमना मैदान में उनके होटल, आरा–पटना बाईपास रोड के रिसॉर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ धावा बोला था. जिसके बाद अफरा–तफरी का माहौल कायम हो गया था. टीम सेठ जी के घर पर सभी वसीयतों के कागजात खंगालने के साथ उनके करीबियों से भी पूछताछ कर रही थी. बताया जा रहा था कि बालू के कारोबार में गड़बड़ी कर करोड़ों की टैक्स चोरी का ये मामला था .
4+