PMCH की बदहाल व्यवस्था पर भड़के विधायक मुकेश रोशन, नीतीश कुमार को खूब सुनाई खरी खोटी, कह दी ये बात

पटना(PATNA):राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन ने नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का हाल देख लीजिए.बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक का पद 31 जनवरी के बाद से खाली है, लेकिन सरकार अभी तक चुपचाप बैठी है. अधीक्षक खुलेआम कानून की धज्जिया उड़ा रहे हैं और उन्हें अभी तक हटाया नहीं गया है.
विधायक मुकेश रोशन ने मंत्री मंगल पांडे को कही ये बात
मुकेश रोशन ने सवाल उठाते हुए कहा कि किस पद से हटाये जाने के बाद भी अधीक्षक किस अधिकार से अभी तक पीएमसीएच में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं और काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी आप भी देखिए बिहार के मुख्यमंत्री को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से खराब हो गई है अस्पताल बीमार और लाचार हो गया है.
विधायक मुकेश रोशन ने नीतीश कुमार को खूब सुनाई खरी खोटी
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हालत बहुत खराब हो गई है.हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते है कि मुख्यमंत्री जी पटना मेडिकल कॉलेज पर ध्यान दीजिए और देखिए वहां की स्थिति क्या है. अधीक्षक 31 जनवरी के बाद हटाने के बावजूद भी किसी परिस्थिति में वह बने हुए हैं.
4+