बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही युवाओं की बल्ले-बल्ले, सीएम नीतीश कुमार ने 6341 लोगों को दिया नियुक्ति पत्र

पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में लगातार सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत 6341 कन्य अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसमे 496 अनुदेशक भी शामिल है. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित अनेक संवाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र दी गई.
तेजस्वी यादव पर बरसे सम्राट चौधरी
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2020 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में 730 लाख लोगों को नौकरी दी गई. इस बार अभी तक 930 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है.सरकार का मकसद है कि चुनाव से पहले यह 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए. सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार जी कहते हैं वह करते हैं, लेकिन लालू जी और उनके परिवार को यह बताना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू परिवार को घेरा
वहीं उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा नियुक्ति पत्र आबंटन के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जो उपलब्धि हासिल की है इसे तेजस्वी यादव को समझाना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि आज बदलते बिहार और विकसित बिहार को लेकर लगातार सरकार अपने बढ़ रही है, और खरी उतर रही है.विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल को लेकर बताएं कि कितने लोगों को नौकरी दिया गया.
4+