छपरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी शिकारी राय एनकाउंटर में घायल, एक पुलिसकर्मी भी जख्मी
.jpg)
.jpg)
छपरा(CHAPRA):छपरा जिले में बीते दिन हुई हत्या की घटना के बाद मंगलवार को छपरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की.कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमे आरोपी घायल हो गया. पुलिस टीम पर फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है.
चोटा तेलपा में हत्या के बाद बढ़ी पुलिस की सख्ती
सोमवार को छोटा तेलपा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की. जांच के दौरान इस वारदात में शिकारी राय के शामिल होने की बात भी सामने आई, जो पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित था.
फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश, पुलिसकर्मी घायल
मंगलवार को जब पुलिस टीम शिकारी राय को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.इस गोलीबारी में सारण पुलिस का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. उसके बाद पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की.
एनकाउंटर में घायल हुआ शिकारी राय
जवाबी फायरिंग में शिकारी राय के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू में कर लिया घायल स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि कल की हत्या और आज की मुठभेड़ में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
4+