सहरसा (SAHARSA) : बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वो कट्टे की नोक पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. एक ऐसे ही मामला सहरसा से सामने आया है. जहां बेखौफ अपराधियों ने इंटरनेट कैफे की दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने 80 हजार रूपया और एक मोबाईल फोन लूटा है. घटना बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमनी चौक की है. वहीं ये पूरी घटना वहां मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जो कि अब तेजी से वाइरल हो रहा है.
पैसा लेकर फरार होने में कामयाब
इस घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तो वहीं तीसरा अपराधी मोटरसाइकिल पर बैठ उनका इंतेजार कर रहा था. इस दौरान दुकानदार के साथ लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर मारपीट भी की ,जिसकी वजह से वो बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं दो अपराधी हथियार और पैसा लेकर फरार होने में कामयाब हो गए.
दुकानदार ने अपराधियों को मारा थप्पड़
पीड़ित दुकानदार अमित कुमार की माने तो वो दुकान में बैनर समेटकर गल्ला मिलान कर मोबाइल पर हिसाब कर रहे थे. उसी वक्त दो लड़का दुकान के अंदर आया और पिस्टल मुंह में दे दिया. दोनों ने मिलकर दुकानदार को पीटा और फिर गल्ला में जितना पैसा था सब लूटकर भागने लगे.भागने के क्रम में दुकानदार ने उसको पकड़कर थप्पड़ मारा तभी उसका कट्टा गिर गया. जिसके तुरंत बात चोर ने कट्टा उठाकर दुकानदार के सिर पर चार,पांच बार वार किया. इसी बीच हल्ला सुन पब्लिक जुट गई और लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इस पूरे मामले पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि घटना को लेकर जांच कर करवाई की जा रही है.
4+