समस्तीपुर(SAMASTIPUR):आये दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से पुलिस पर हमला करने के कई मामले सामने आते है. जिसमें किसी विवाद को सुलझाने या छापेमारी करने गई पुलिस पुलिस की टीम पर ग्रामीण हमला कर देते हैं. जिसमें पुलिस जवानों की जान पर बन आती है. गुरुवार को एक ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया.
विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
जहां रोसरा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट चौक के पास गोदाम में दो पक्षों में पैसा लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. जिसमें जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया. हमले में विभूतिपुर थाना के एएसआई उपेंद्र कुमार जख्मी हो गए. जख्मी हालत में एएसआई उपेंद्र कुमार को विभूतिपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस हमले में एएसआई के सर में गंभीर चोट आई है.
मुर्गी दाना गोदाम पर पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक सिंघिया घाट चौक पर मुर्गी दाना गोदाम पर पैसे के लेनदेन को लेकर पहले विवाद हुआ और फिर आपस में झड़प शुरू हो गई. वहीं जब पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक पक्ष की ओऱ से पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया. घटना के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी शुरू कर रही है. वहीं पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
4+