पटना (PATNA) : राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल सभागार में लोजपा (रामविलास) के बैनर तले अति पिछड़ा सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो चिराग़ पासवान ने किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने चिराग पासवान को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के अति पिछड़ा समाज से नेता मौजूद थे.
कार्यक्रम में चिराग पासवान ने कई मुद्दों को लेकर अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने राय रखी. चिराग पासवान ने कहा कि इस समाज में बिहार की सत्ता या देश की सत्ता को बदलने और बनाने में ताकत रखती है. चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के वक्त हमारे समाज के लोगों को उन्हें बहुत सा वादा किया जाता है. लेकिन सत्ता मिलते हैं वह अपने वादे भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज वह समय आ गया है कि हमारे समाज के लोग समझे और जाने कि हमारा हक कौन दे सकता है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में उद्योग नहीं खुल सकता है. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के भूगोल पर पर्दा डाल कर राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नियत में खोट है. इसलिए वह इस तरह की बात बार-बार बोल रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में उद्योग कैसे लगेगा यह हम करके दिखाएंगे बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट के माध्यम से बिहार में उद्योग का बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने नीतीश कुमार को तंज कसते हुए कहा कि उनके शासन में बिहार में अस्पतालों की क्या स्थिति रही .है सब ने देखा है मुख्यमंत्री खुद दिल्ली जाकर इलाज करवाते हैं. इसलिए यदि हमारी सरकार बिहार में बनती है तो किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति को बिहार से बाहर इलाज करवाने नहीं जाना पड़ेगा उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आते हैं. चिराग पासवान में इतना ही नहीं आगे अपने समर्थकों से कहा कि इस भीड़ में कितने लोग हैं जो चिराग पासवान बनना चाहते हैं चिराग पासवान के इस संबोधन के बाद तमाम कार्यकर्ताओं ने अपना हाथ उठाकर उनका समर्थन किया और कहा मैं भी चिराग पासवान बनूगा.
4+