मोतिहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण जिला में एक ओर जहां जहरीली शराब का सेवन करने से हो रही मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं जिला के शराब तस्करों का मनोबल भी सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. कुछ ऐसा ही मामला मोतिहारी जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एसपीओ शंभू पासवान को शराब तस्करों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद जख्मी एसपीओ को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
एसपीओ के पेट में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार ढ़ाका थाना क्षेत्र के एसपीओ शंभू पासवान द्वारा कई बार शराब के बड़ी खेप को पकड़ कर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं. जिले में जहरीली शराब कांड का मामला आने के बाद पुलिस काफी सक्रियता से जहरीली शराब के खिलाफ छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी है. इसी क्रम में शंभू पासवान शराब तस्कर काली सहनी और विजय सहनी को चेतावनी देने गए थे. जहां शंभू पासवान से दोनों तस्करों की कहा सुनी हो गई और तस्करों ने शंभू को धमकी भी दी. इसी बीच सोमवार की मध्य रात्रि शंभू पासवान को एक चौकीदार ने नेपाल से शराब की खेप आने की जानकारी मोबाइल पर दी. जानकारी मिलते ही शंभू घर से निकला और अपने बाइक से चौकीदार के पास जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दोनों तस्कर काली सहनी और विजय सहनी मिल गए. एसपीओ को आता देख काली सहनी ने गोली चला दी. गोली सिधे शंभू के पेट में लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो कर वहीं गिर गए. गोली मारने के बाद दोनों तस्कर घटना स्थल से भाग गए.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
गोली लगने से घायल शंभू ने घटना की जानकारी चौकीदार और ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर को मोबाइल पर दी. सूचना मिलने ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जख्मी शंभू को उठाकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर शंभू पासवान के पेट से गोली निकाल दी. घटना कि जानकारी देते थाना प्रभारी मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि दो शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके घर भी गई थी लेकिन वे वहां से फरार हो गए, जल्द ही पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेगी.
4+