जमुई(JAMUI): बिहार के जमुई में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. ये लूट जमूई के चकाई थानाक्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में की गई है. बताया जा रहा है दो बाइक पर सवार होकर पाँच की संख्या में अपराधी आए थे. बैंककर्मियों की माने तो अपराधियों ने अचानक बैंक में धावा बोल दिया. इसके बाद पहले CCTV के तारों को काट दिया. उसके बाद कर्मियों के साथ मार पीट की. और फिर बैंक में रखे सोना और रुपये अपने कब्जे में ले लिया और फरार हो गए.
16 लाख रुपये कैश और 12 लाख रुपये के सोने की लूट
बता दें कि शहर के चकाई स्थित एसबीआई के शाखा से पांचों अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सभी कर्मियों और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. फिर बैंक से सोना और पैसा लूट कर फरार हो गए. बैंक कर्मी के अनुसार 16 लाख रुपये कैश और 12 लाख रुपये के सोने की लूट हुई है. अब पुलिस कर्मियों और लोगों से पूछताछ कर आगे की कारवाई में जुट गई है.
थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर घटना को दिया गया अंजाम
बता दें कि चकाई स्थित इस बैंक की शाखा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर है . इसके बावजूद लूटेरों की साहस देखिए बैंक को दिन दहाड़े लूट लिया. अपराधियों के भागने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
4+