पटना(PATNA):पटना की फतुहा पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में शराब बरामद किया. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. बड़ी शातिर तरीके से गुजरात और पश्चिम बंगाल के ट्रक से भूसा में छुपाकर शराब के खेप की तस्करी की जा रही थी.
एक करोड़ की शराब की खेप बरामद
सभी पुलिस को भनक लगी, तो पुलिस ने फतुहा फोरलेन पर सूपनचक गांव के नजदीक से विदेशी शराब के खिलाफ ये कार्रवाई करते हुए ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि एक ट्रक और एक कंटेनर में भरे शराब की खेप को पटना के फतुहा स्थित सुपनचक गांव में उतारने की योजना थी. इसी क्रम में इसकी भनक फतुहा पुलिस को लग गई.
शराब की बोतलें गिनने में हो रही है परेशानी
जिसके बाद फतुहा के एसडीपीओ सियाराम यादव, थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. और ट्रक के साथ दो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि भारी मात्रा में शराब की बोतलें है. जिसकी गिनती में थोड़ा समय लग सकता है.फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
4+