मोतिहारी (MOTIHARI) : पूर्वी चंपारण में पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दा फ़ाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई की है. इस कार्यवाई के तहत पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग सवा दो लाख के जाली नोट,लगभग एक किलो चरस और बरामद किए है. दोनों तस्कर सीतामढ़ी के निवासी बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार मो. नुरुद्दीन सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र स्थित बेरबास गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा तस्कर मो. जाहिद हुसैन सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र स्थित रुन्नी गांव का रहने वाला है. पुलिस जाली नोट के लिंक को खंगालने के लिए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.
कार से आते दिखे तस्कर
दोनों तस्कर उजला रंग के मारुति कार से आते दिखे. जिनकी तलाशी लेने पर जाली नोट और मादक पदार्थ बरामद हुआ. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट और मादक पदार्थ की खेप नेपाल से लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया. एएसपी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छतौनी चौक से दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से दो लाख इक्कीस हजार के जाली नोट और एक किलो चार ग्राम चरस बरामद हुआ है. इनलोगों से पूछताछ जारी है.
4+