नालंदा(NALANDA): बिहार में शराब बंदी कानून को लागू हुये 8 साल बीत गए लेकिन फिर भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से लगाम अब तक नहीं लग सका है. आए दिन पुलिस शराब के नशे में और शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों को पकड़ भी रही है. लेकिन इसके बावजूद शराब बंदी सफल होता नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं, बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात अंबेर मोहल्ले में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ 14 जुआरी सहित अस्थावां के JDU प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद को गिरफ्तार किया है.
2 लाख 88 हजार रुपये नगद किया गया बरामद
वहीं, बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि, अंबेर चौक स्थित मधुसूदन प्रसाद के घर में जुआ खेलने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान कई लोग नशे की हालत में भी पाए गए. उनके पास से 2 लाख 88 हजार रुपये नगद, तास की पत्ती, 14 मोबाइल और 9 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किये गए लोगों में अस्थावां के JDU प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद भी शामिल है.
4+