पटना(PATNA):पटना हाईकोर्ट में आज उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक वकील ने हाईकोर्ट परिसर में ही सुसाइड अटेम्प्ट किया, हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही हाई कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते वकील को बचा लिया.यह घटना हाईकोर्ट में उसे समय घटी जब कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी, ठीक उसी समय विशेषश्वर सिंह नाम के वकील ने हाईकोर्ट के सुनावई कक्ष से बाहर निकल कर दूसरे तल्ले से छलांग लगाकर छज्जे पर आ गए.जिसे देखकर हाई कोर्ट परिसर में मौजूद वकील हैरान रह गये.
सुरक्षाकर्मियों ने विशेश्वर को आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही रोक लिया
वहीं वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि मौके पर मौजूद वकील अपनी जीवन लीला समाप्त करने की फिराक में लगे शिवपूजन नाम के वकील को नीचे उतरने के साथ साथ हाई कोर्ट की बदनामी होने की गुहार लगा रहे हैं, बावजूद इसके विशेषश्वर अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. सुरक्षाकर्मियों ने विशेश्वर को आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही रोक लिया, तब जाकर हाईकोर्ट परिसर में मौजूद अन्य वकीलों ने राहत की सांस ली.
148 के केस में सही जजमेंट ना मिलने से गुस्से में आए विशेश्वर सिंह
वहीं हाईकोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों और हाईकोर्ट में अपने केस को लेकर पहुंचे प्रत्याशियों ने कहा कि देखते ही देखते वकील साहब ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठा लिए जिसके बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई.वहीं हाईकोर्ट में अधिवक्ता के लिपिक निशांत ने बताया कि 148 के केस में सही जजमेंट ना मिलने से गुस्से में आए, और विशेश्वर सिंह ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठाए हैं.
4+