जल्द जारी होगी मंईयां सम्मान योजना की एक साथ दो किस्तें! इन 12 जिलों की महिलाओं के खाते में पहले आएंगे ₹5000
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य सरकार की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक योजना की 17वीं और 18वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है. पहले चरण में झारखंड के 12 जिलों की महिलाओं के बैंक खातों में ₹5000 की राशि भेजी जा रही है. यह रकम दिसंबर और जनवरी महीने की दो किस्तों को मिलाकर दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि यह भुगतान 17 जनवरी से 25 जनवरी के बीच अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा. जिन जिलों में अभी तक राशि नहीं पहुंची है, वहां की महिलाओं को भी अगले कुछ दिनों में पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. सरकार की ओर से DBT सिस्टम के जरिए सीधे लाभुकों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जा रही है, ताकि किसी तरह की देरी या परेशानी न हो. जिन महिलाओं का बैंक खाता सही है और आधार से लिंक है, उन्हें इस किस्त का लाभ बिना किसी रुकावट के मिल रहा है.
इन 12 जिलों की महिलाओं को पहले भेजी जाएगी राशि
मंईयां सम्मान योजना की 17वीं और 18वीं किस्त का लाभ सबसे पहले झारखंड के 12 जिलों की महिलाओं को दिया जा रहा है. इनमें रांची, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, जमशेदपुर, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा जिले शामिल हैं. इन जिलों में महिलाओं के आवेदन पहले ही सत्यापित हो चुके हैं और बैंक से जुड़ी सभी जानकारियां सही पाई गई हैं. इसी वजह से सरकार ने भुगतान की शुरुआत इन्हीं जिलों से की है. बाकी जिलों की महिलाओं को भी जल्द ही इसी तरह राशि मिलने लगेगी.
ऐसे करें भुगतान का स्टेटस चेक
अगर आप जानना चाहती हैं कि 17वीं और 18वीं किस्त का पैसा आपके खाते में आया है या नहीं, तो इसके लिए सबसे पहले मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट खुलने के बाद लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें और अपना आवेदन नंबर या आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. लॉगिन करने के बाद भुगतान से जुड़ी जानकारी वाले सेक्शन में जाएं. यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP प्राप्त करें. OTP भरकर सत्यापन पूरा करने के बाद स्क्रीन पर किस्त से जुड़ी पूरी जानकारी दिखाई दे जाएगी. इसके अलावा बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर SMS भी आता है. अगर SMS नहीं मिला है, तो पासबुक अपडेट कराएं या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर जानकारी प्राप्त करें.
4+