टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- कल पटना के 10 सर्कुलर रोड में राबड़ी देवी से पूछताछ करने के बाद आज सीबीआई की टीम लालू यादव से पूछताछ करने मीसा भारती के आवास पर पहुंची है, यहां बता दें कि किडनी का ट्रान्सप्लांट करवाने के बाद लालू यादव अभी दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के पास ही है. इसी बीच उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर CBI को खुली चुनौती दी है.
पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 7, 2023
सब याद रहा जायेगा- रोहिणी आचार्य
इस बीच रोहिणी आचार्य ने सीबीआई के अधिकारियों पर लालू यादव को परेशान करने का आरोप लगाते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है, उस पोस्ट में सीबीआई को खुली चुनौती देते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि ‘पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी, पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा, समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है.
यहां हम बता दें कि कल ही जब राबड़ी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई की टीम पूछताछ करने पहुंची थी तब ही यह अंदाजा लगाया जाने लगा था कि अब इस मामले में लालू यादव से भी पूछताछ हो सकती है.
मीसा भारती से हो सकती है पूछताछ
इस बीच खबर यह भी आ रही है कि आज लालू यादव के पूछताछ के बाद कल मीसा भारती से पूछताछ हो सकती है, क्योंकि कल ही राबड़ी आवास में मीसा भारती के पति शैलेश यादव से भी पूछताछ की गयी थी.
सीबीआई का दावा
याद रहे कि यह सारी पूछताछ नौकरी के बदले जमीन मामले की जा रही है, सीबाईआई का दावा है कि संप्रग सरकार में जब लालू यादव केन्द्रीय रेलवे मंत्री थें, तब उनके द्वारा रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन ली गयी थी.
राजनीतिक बदले की कार्रवाई
वहीं राजद की ओर से इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बतायी जा रही है, बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव कहते रहे हैं कि जब तक बिहार में लालू यादव और राजद खड़ा है, भाजपा यहां अपनी जमीन तैयार नहीं कर सकती, यही कारण है कि सीबीआई और ईडी को आगे कर भाजपा राजनीतिक दुश्मनी साध रही है. लेकिन इससे हम डरने वाले नहीं है, इसके पहले भी सीबीआई और ईडी कई बार इस मामले में अपनी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उनके हाथ कोई सबूत हाथ नहीं लगा है, उनके पास इसका कोई साक्ष्य नहीं है.
4+