हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को दिल्ली इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यह खबर जैसे ही कार्यकर्ताओं के बीच फैली वैसे ही कार्यकर्ता मंदिर पहुंच गए और लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने की कामना करने लगे. राजद सुप्रीमो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कार्यकर्ताओं ने पूजा पाठ भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि, हाजीपुर में राजद कार्यकर्ता केदार प्रसाद यादव द्वारा गांधी चौक स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा पाठ किया गया. इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. केदार प्रसाद यादव द्वारा बताया गया कि लालू प्रसाद यादव को आज शाम एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाकर उनका इलाज करवाया जाएगा. वहीं, कई कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जो मंदिर में पहुंचकर लालू प्रसाद यादव के नाम पर पूजा पाठ भी कर रहे हैं और छाती पीट-पीट कर रो भी रहे हैं.
दरअसल, अचानक ब्लड शुगर बढ़ जाने से राजद सुप्रीमो की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद पटना में डॉक्टर से सलाह ली गई तो डॉक्टर ने दिल्ली ले जाने की सलाह दी. वहीं, लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद भी वे लगातार राजनीति में सक्रिय रहे. कई कार्यकर्ताओं के यहां शादी समारोह सहित तमाम समारोह में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव अपने रथ पर सवार होकर पहुंच जाते थे. जिस से कार्यकर्ताओं में भी एनर्जी लौट गई थी. लेकिन आज अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद कार्यकर्ता भावुक हो गए हैं और लालू प्रसाद यादव के जल्द से जल्द स्वस्थ होकर लौटने की कामना कर रहे हैं.
4+