पारस अस्पताल से निकले लालू प्रसाद यादव, 7 बजे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली होंगे रवाना

पटना (PATNA): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्लस रेट गिरने पर उन्हें पटना के ही पारस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया लेकिन स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. इस दौरान पारस अस्पताल में लालू प्रसाद यादव के साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी अस्पताल में मौजूद रहे.
बता दें कि, ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण राजद सुप्रीमो की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब है. ऐसे बताया जा रहा है कि शुगर बढ़ने के कारण उन्हें अपने एक पुराने जख्म के कारण तकलीफ हो रही है. वहीं, इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव पहले 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन प्लस रेट अचानक गिरने के कारण उन्हें पारस अस्पताल में एडमिट करवाया गया. अब लालू यादव अपने बेहतर इलाज के लिए आज शाम 7 बजे दिल्ली के लिए एयर एम्बुलेंस से रवाना होंगे.
वहीं, लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब सुनते ही राजद समर्थकों की चहल-पहल राबड़ी आवास के पास बढ़ गई है.
4+